Main Logo

PM Poshan Yojana: मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर, केंद्र-राज्य सरकार का इसमें इतना है योगदान

 | 
स्कूलों में मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

HARYANATV24: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसमें से राज्य सरकार 457 करोड़ 26 लाख रुपये और केंद्र सरकार 200 करोड़ 74 लाख रुपये खर्च करेगी।

मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित पीएम पोषण योजना की राज्य स्तरीय संचालन-सह-निगरानी समिति की बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट को मंजूरी दी गई।

योजना के तहत प्रदेश के 8671 प्राथमिक स्कूलों और 5582 उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित कुल 14 हजार 253 विद्यालयों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी बच्चों को पोषण व प्रोटीन युक्त भोजन मिलना सुनिश्चित करें। अन्य राज्यों का सर्वे करके बच्चों को पूर्ण रूप से प्रोटीन और पोषणयुक्त भोजन प्रदान करने बारे सरकार को अवगत करवाएं। मिड-डे मील में दही के साथ परांठा, पौष्टिक बाजरा व पौष्टिक खिचड़ी के साथ सब्जी पुलाव जैसे व्यंजन दिए जाते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended