Main Logo

होली मिलन कार्यक्रमों में नहीं चला सकेंगे उत्तेजक गीत, DGP रखेंगे नजर, विभाग को दिए निर्देश

 | 
होली मिलन कार्यक्रमों में नहीं चला सकेंगे उत्तेजक गीत, डीजीपी इन घटनाओं पर रखेंगे नजर

HARYANATV24: होली मिलन कार्यक्रमों और जुलूसों में लाउडस्पीकर पर अश्लील या उत्तेजक गीत नहीं बजाए जा सकेंगे। हुड़दंगबाजी को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने धार्मिक स्थलों पर रंग फेंकने, शराब पीकर दुर्व्यवहार करने, छेड़छाड़, जबरदस्ती चंदा लेने और ध्वनि प्रदूषण की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में डीजीपी ने कहा कि होली के पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने वाली इकाइयों को अलर्ट पर रखा जाए। इस दौरान सभी जिलों में स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष भी अलर्ट पर रहेंगे। सार्वजनिक रूप से शराब पीने और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने निर्देश दिया कि इंटरनेट मीडिया पर किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक कंटेंट की पहचान करने और उसे हटाने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म और मैसेजिंग एप की बारीकी से निगरानी की जाए। उत्सव के दौरान महिलाओं तथा लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। धार्मिक स्थलों तथा मिश्रित आबादी वाले स्थानो के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended