Main Logo

हरियाणा में रेल यातायात बहाल, आज से पटरी पर दौडेंगी रद्द ट्रेनें

 | 
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: हरियाणा में रेल यातायात बहाल, आज से पटरी पर दौडेंगी रद्द ट्रेनें

HARYANATV24: हरियाणा में शंभू स्टेशन के पास चल रहा किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है। इसके बाद रेल यातायात बहाल हो गया है। करीब एक महीने से रोजाना दर्जनों गाड़ियां आंदोलन के कारण प्रभावित हो रही थीं। उन सभी ट्रेनों को आज से चलाया जाएगा। हालांकि 4 ट्रेनें रैक की कमी के कारण आज रद्द रहेंगी।

बहाल आंशिक रद्द रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 14736, अंबाला–श्रीगंगानगर ट्रेन 22 और 23 मई को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश–बाड़मेर ट्रेन 21 और 22 मई को ऋषिकेश से बाड़मेर तक संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर–ऋषिकेश ट्रेन 21 और 22 मई को बाड़मेर से ऋषिकेश तक संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर–अंबाला ट्रेन 21 और 22 मई को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14525, अंबाला–श्रीगंगानगर ट्रेन 21 और 22 मई को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर–अंबाला ट्रेन 21 और 22 मई को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी।

बहाल रद्द रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 04488, हांसी–रोहतक ट्रेन 21 मई से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04983, रोहतक–पानीपत ट्रेन 21 मई से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04984, पानीपत–रोहतक ट्रेन 21 मई से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर–हिसार ट्रेन 21 और 22 मई को संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश–श्रीगंगानगर ट्रेन 21 और 22 मई को संचालित होगी।

ये 4 ट्रेनें रैक की कमी के कारण रहेंगी रद्द

गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी ।

गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर ट्रेन 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended