रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, होली पर अब नहीं होगी भीड़, इन रूटों पर चलेगी छह स्पेशल ट्रेनें
HARYANATV24: रेलवे की ओर से होली के पावन अवसर पर ट्रेनों (Holi Special Train) में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें माता वैष्णो देवी, मथुरा व मुंबई जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों के लिए कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इनमें वलसाड-हिसार स्पेशल ट्रेन सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चितौड़गढ़, अजमेर, फुलेरा, रिंगस व रेवाड़ी होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 09091, 23 मार्च को वलसाड-हिसार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन वलसाड से 12:20 बजे चलेगी और अगली रात 11:40 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09092 हिसार-वलसाड स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को हिसार से सात बजे चलेगी और अगले दिन वलसाड सुबह सात बजे पहंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04731 श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 20 मार्च व 27 मार्च को श्रीगंगानगर से 2:30 बजे रवाना होकर वीरवार को 04:50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04732 आगरा कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 21 मार्च व 28 मार्च को आगरा कैंट से वीरवार को 07:05 बजे रवाना होकर 10:35 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में बठिंडा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में एक सैकंड एसी, छह थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनोमी, सात द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी व दो पावरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। वहीं गाड़ी संख्या 04713, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 मार्च व 28 मार्च को बीकानेर से वीरवार को तीन बजे रवाना होकर शुक्रवार को 1:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04714, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 22 मार्च व 29 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से शुक्रवार को 4 बजे रवाना होकर शनिवार को 2:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
उदयुपर-कटरा ट्रेन 19 व 26 मार्च को चलेगी उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 09603 19 व 26 मार्च को उदयपुर से 11 बजे मंगलवार को चलेगी। यह हिसार बुधवार को 2:10 पर पहुंचेगी। यहां से 2:50 पर रवाना होगी। अगले दिन वीरवार को 3:10 पर कटरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09604 कटरा-उदयपुर ट्रेन 21 व 28 मार्च को कटरा से सात बजे वीरवार को चलेगी। हिसार 6:20 पर पहुंचेगी यहां से 6:55 पर चलेगी। इसके बाद उदयपुर शुक्रवार को 9:45 पर पहंचेगी।