Main Logo

Railway ने त्योहारी सीजन में चलाई विशेष गाड़ियां, निरंकारी समागम जाने वालों को भी मिलेंगी विशेष ट्रेनें

 | 
 त्योहारी सीजन में Railway ने चलाई विशेष रेल गाड़ियां

HARYANATV24: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों की घोषणा की है। माता वैष्णो देवी  के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है। रेलवे ने नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए कटड़ा तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल गाड़ी का संचालन करने का फैसला लिया है। इसका जिले से माता के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को त्योहारी सीजन में फायदा होगा। उन्हें परेशानी नहीं होगी।

त्योहार के दिनों में लोग अपने घर आते और जाते हैं। खासकर बिहार, उतर प्रदेश व अन्य जगह रहने वाले लोग अपने घरों को दीपावली व छठ पर्व पर जाते हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन में लोगों को ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। हाल में भी त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इसी के चलते अब रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे त्योहार पर घर जाने वालों की घर जाने की राह आसान हो गई है।

नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए सप्ताह में दो स्पेशल ट्रेन सोमवार व शनिवार को चलाने का फैसला लिया है। जो 27 नवंबर तक चलेंगी। इसमें गाड़ी नंबर 04049 व 04050 शामिल है। शहर से माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा।

संत निरंकारी समागम को लेकर भी चलाई स्पेशल ट्रेन

आगामी 28 से 30 अक्टूबर तक संत निरंकारी वार्षिक संत समागम होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। समागम में देश के कोने कोने से लाखों लोग पहुंचते हैं। ज्यादातर ट्रेन में पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे ने भी समागम को लेकर अप व डाउन में 40 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियों का भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहराव किया है। जो 5 नवंबर तक रहेगा।

पानीपत से दोपहर एक बजे गाड़ी चलकर 1:24 पर भोड़वाल माजरी और 3:30 पर दिल्ली पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन पानीपत से रात 9:20 पर चलकर 10:20 पर भोड़वाल माजरी और 11:45 पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।  27 अक्टूबर को फाजिल्का पंजाब से पुरानी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

यह ट्रेन फिरोजपुर, लुधियाना, अम्बाला, करनाल, पानीपत, समालखा, भोड़वाल माजरी होकर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन रात 10 बजे चलकर सुबह 6:22 पर भोड़वाल माजरी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव पांच मिनट रहेगा।  यहीं ट्रेन 31 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह 9:10 बजे चलकर 10 बजे भोड़वाल माजरी पहुंचेगी और फाजिल्का रात 8:25 बजे पहुंचेगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended