हरियाणा में बारिश के कारण गर्मी से राहत के साथ कम हुआ अधिकतम तापमान
HARYANATV24: हरियाणा में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। आज भी कई जिलों में बारिश के आसार है। वहीं दिन की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई। गुरुवार को भी लोगों ने गर्मी से राहत के सांस ली।
आंकड़ों की दृष्टि से बात करें तो जिला भर में करीब 40 एमएम औसतन बरसात हुई है। अधिकतम तापमान की बात हो तो उसमें भी बढ़िया ढंग से गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक आ पहुंचा है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में अभी ज्यादा गिरावट नहीं दिखाई दी। हां, इतना जरूर है कि बरसात के इस अहसास के साथ खेती किसानी के कार्य में जुटे लोगों को भी राहत मिली है।
दूसरी ओर, शहर से लेकर गांव तक में अभी बरसात से जमा होने वाले पानी से परेशानी कम और राहत ज्यादा दिख रही है। कुछ विशेष स्थानों को छोड़ दिया जाए तो अभी जलजमाव की वजह से ज्यादा परेशानी सामने नहीं आईं।
दूसरी ओर, स्कूलों को जाने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कारण स्कूल जाने के दौरान हुई बरसात की वजह से व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं। जबकि बुधवार की बात करें तो दोपहर के समय में जब बच्चे स्कूल से वापिस आए थे तो उस दौरान भी बरसात हो रही थी।
ग्रामीण अंचल सहित शहरी क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पंप सेट लगा दिए गए हैं। ताकि, किन्हीं कारणों से क्षेत्र के लोगों को दिक्कत नहीं हो। इधर, साल्हावास क्षेत्र के गांव खानपुर खुर्द सहित अन्य स्थानों पर स्थापित बाल वाटिकाओं में बरसात की वजह से मासूमों को आने-जाने में दिक्कत हुईं। स्वजनों को भी उन्हें घर वापिस ले जाने के दौरान पानी से होकर गुजरना पड़ा।
बादली बेरी में जमकर हुई बरसात पिछले दिनों की बात करें तो बहादुरगढ़ खंड में बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन जिला के शेष हिस्सों में ज्यादा बरसात नहीं हुईं। जिसकी वजह से लोगों को उमस और चिपचिपाहट का सामना करना पड़ा। बुधवार दोपहर बाद बदले हुए मौसम ने पूरे जिले में खुशनुमा मौसम बनाने का काम किया है।