Main Logo

रेवाड़ी में मातम में बदलीं खुशियां, रोडवेज बस से टकराई शादी से लौट रहे परिवार की गाड़ी, 5 लोगों की मौत

 | 
मातम में बदलीं खुशियां, रोडवेज बस से टकराई शादी से लौट रहे परिवार की गाड़ी

HARYANATV24: हरियाणा में रेवाड़ी के डहिना क्षेत्र के गांव सीहा के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। शादी से लौट रहे एक परिवार की कार रोडवेज बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

सभी मृतक चांगरोड जिला दादरी के रहने वाले थे। यह हादसा बलेनो कार के रोडवेज बस की टक्कर से हुआ। हादसे के बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अभी पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

मृतकों में 46 वर्षिय अजित, 43 वर्षीय सुंदर 41 वर्षीय एक अन्य युवक दोनों भाई थे। 55 साल के सूरत और 55 साल के प्रताप शामिल थे। सभी मृतक चांगरोड जिला दादरी के रहने वाले है। वे रेवाड़ी के गांव सुनारिया ततारपुर में शादी में आए थे। सुबह इनकी गाड़ी असन्तुलित होकर सीहा पेट्रोल पंप के रोडवेज बस से सीधी जा टकराई।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended