रेवाड़ी: बाघ के लिए चार दिन से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
HARYANATV24: रेवाड़ी में सोमवार को सुबह के समय बाघ गांव भटसाना के सरसों के खेतों में फिर से देखा गया है। वहीं, दूसरी बार बाघ का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाघ सरसों के खेत में इधर-उधर भाग रहा है। रविवार को भी बाघ गांव भटसाना में ही देखा गया था। बाघ को पकड़ने का आज चौथा दिन है।
वन विभाग की टीमें लगातार बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बता दें कि रविवार को बाघ ने अलवर वन विभाग के होमगार्ड हीरालाल पर बाघ ने हमला कर दिया था। वहीं, एक कर्मचारी बाघ के हमले से बेसुध हो गया था। हीरालाल का एक हाथ हमले में चोटिल हो हुआ था।
डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि सुबह 7 बजे से पहले एवं सायंकाल 5 बजे के बाद खेतों में न जाएं और किसी भी स्थिति में अकेले खेतों में विचरण न करें। बाघ के दिखाई देने पर अथवा किसी मवेशी के वन्य जीव द्वारा शिकार होने पर तत्काल वन विभाग की टीम अथवा प्रशासन के कंट्रोल रूम में सूचित करें।
बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन का उपयोग भी किया जा रहा है। बड़े बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं। कई लोगों ने तो बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। कहना है कि जब तक बाघ नहीं पकड़ा जाता, तब तक घर के अंदर ही रहना उचित रहेगा। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।