Main Logo

रोहतक में MLA बलराज कुंडू की बस ने बुलेट सवार को कुचला, ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा

 | 
MLA की BUS ने युवक को कुचला

HARYANATV: महम विधानसभा सीट से निर्दलीय MLA बलराज कुंडू की बस ने बुलेट बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर बहु जमालपुर के पास जाम की स्थिति बन गई और राहगीरों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। हादसे का पता लगते ही विधायक कुंडू भी रोहतक PGI के लिए रवाना हो गए।

दरअसल, विधायक बलराज कुंडू द्वारा समाजसेवा के तौर पर महम के गांवों से रोहतक के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रों के लिए फ्री बस सेवा चला रहे हैं। सोमवार को बस नंबर HR46E8729 कॉलेज की लड़कियों को लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रवाना हुई थी।

ओवरटेक करते हुए फिसली बाइक
रास्ते में नेशनल हाईवे पर बहु जमालपुर के पास साइड से ओवरटेक करते समय अचानक बुलेट बाइक (HR15E4430) फिसल गई और सीधे बस के नीचे आ गई। बुलेट पर भैणी सुरजन निवासी अमित पुत्र जयबीर सवार था। जिसकी मौके पर मौत हो गई।

बहु अकबरपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि बस और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से अमित की मौके पर मौत हो गई। अभी परिवार वाले कोई कार्रवाई करवाना नहीं चाह रहे। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended