Main Logo

रोहतक: मेनहोल की सफाई करते वक्त दो की मौत, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में हुआ हादसा

 | 
सीवरेज लाइन में गैस बनने से दो सफाई कर्मियों की मौत

HARYANATV24: रोहतक मस्तनाथ विश्वविद्यालय की सीवरेज लाइन में गैस बनने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। एक श्रमिक दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके तो दूसरा यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है। आईएमटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि ठेकेदार की तरफ से दिल्ली रोड पर मस्तनाथ विवि के सामने मुख्य सीवरेज लाइन की सफाई करवाई जा रही है। मंगलवार शाम को श्रमिक जब सफाई का काम कर रहे थे, तब मस्तनाथ विवि की एक सीवरेज लाइन के अंदर से पानी मुख्य लाइन में आ रहा था।

दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी 20 वर्षीय विशाल व फैजाबाद निवासी 40 वर्षीय सुरेश कुमार विवि के अंदर गए और मिट्टी का कट्टा भरकर पानी को रोकने का निर्णय लिया।

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के अंदर सीवरेज लाइन का ढक्कन उठाकर विशाल चैंबर में उतर गया, लेकिन जहरीली गैस के अंदर से बेहोश होकर गिर गया। जब सुरेश बाहर से ही उसे देखने लगा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया। वह भी बेहोश होकर चैंबर में गिर गया।

दूसरे श्रमिकों को जब पता चला तो वे दौड़कर गए और मामले की सूचना ठेकेदार को दी। इसके बाद सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को चैंबर से बाहर निकलवाया।

इसके बाद पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया। साथ में मृतकों के परिजनों को सूचना दी। बुधवार दोपहर तक परिजन रोहतक नहीं पहुंचे थे। उनके आने के बाद ही बयान दर्ज कर पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended