Main Logo

SCERT ने कक्षा चौथी से आठवीं तक की Annual Exam की तारीख का किया एलान, इस दिन होंगे Exam

 | 
SCERT ने कक्षा चौथी से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाओं की तारीख का किया एलान

HARYANATV24: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा की ओर से कक्षा चौथी से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी गई है। परीक्षाओं का आयोजन इस साल 26 फरवरी से होगा। परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी।

इस तिथि पत्र के आधार पर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने भी परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी तैयारियों में जुट गए हैं।

निदेशालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार ये तिथि पत्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों के लिए लागू होंगे। परीक्षाएं तीन घंटे के लिए आयोजित होंगी।

परीक्षा के दौरान पाठ्यक्रम एवं प्रश्न-पत्र प्रारूप एससीईआरटी का ही रहेगा, जिसे वेबसाइट पर भी जारी किया गया है। इधर, हरियाणा बोर्ड से संबंधित विद्यार्थी भी इन परीक्षाओं की तैयारियों में जुए गए हैं और स्कूल प्रबंधन की ओर से व्यवस्था बनाई जा रही है।

एससीईआरटी की ओर से केवल कक्षा चौथी से आठवीं तक की परीक्षाओं का तिथि पत्र जारी किया गया है। अब स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवीं तक एफएलएन कार्यक्रम लागू है, ऐसे में इन कक्षाओं की परीक्षा इसी के तहत होगी।

कक्षा चौथी और पांचवीं की परीक्षा की तिथि एससीइआरटी ने दी है। जबकि पहली से तीसरी तक कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं होंगी। पांचवीं कक्षा तक मूल्यांकन भी निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत होगा।

ये रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

- कक्षा चौथी : 27 फरवरी को गणित, 29 को अंग्रेजी, दो मार्च को ईवीएस और पांच मार्च को हिंदी।

- कक्षा पांचवीं : 27 फरवरी को ईवीएस, 29 को हिंदी, दो मार्च को गणित और पांच मार्च को अंग्रेजी।

- कक्षा छठी : 26 फरवरी को हिंदी, 28 को गणित, एक मार्च को अंग्रेजी, चार को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, छह को विज्ञान, सात को ड्राइंग, होमसाइंस, म्यूजिक, कृषि।

- कक्षा सातवीं : 26 फरवरी को विज्ञान, 28 को अंग्रेजी, एक मार्च को गणित, चार को सोशल साइंस, छह को हिंदी, सात को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 11 मार्च को ड्राइंग, होमसाइंस, म्यूजिक, कृषि।

- कक्षा आठवीं : 26 फरवरी को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान, एक मार्च को सोशल साइंस, चार को हिंदी, छह को गणित, सात को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 11 मार्च को ड्राइंग, होमसाइंस, म्यूजिक, कृषि।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended