सोनीपत में 21 से 31 मई तक बंद रहेंगे 5वीं कक्षा तक के स्कूल, आदेश जारी
May 20, 2024, 11:25 IST
| HARYANATV24: सोनीपत के डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली एनसीआर व जिला में बढ़ते तापमान व तेज लू की वजह से जिला के पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों की 21 मई से 31 मई तक छुट्टी करने के आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि निदेशक शिक्षा विभाग के आदेश के पश्चात यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिला के सभी प्राइवेट, सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में लागू रहेंगे।