सोनीपत में बनी स्लीपर वंदे भारत होगी देश में सबसे आधुनिक, जानिए क्या होंगी नई सुविधाएं
HARYANATV24: इंटीग्रेटेड कोच फैक्टरी चेन्नई के साथ सोनीपत के रेल कोच नवीनकरण कारखाने में भी स्लीपर वंदेभारत ट्रेन तैयार की जाएगी। सुपर प्रीमियम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के निर्माण के लिए रेल नवीनीकरण कारखाना तैयार है।
यहां विदेश में चलने वाली बेहद सुपर ट्रेन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेनसेट बनाए जाएंगे। रेलवे द्वारा हाल ही में नई ट्रेन का डिजायन फाइनल किया है। जिसमें बाहरी डिजायन हवाई जहाज की तरह और अंदर सर्वश्रेष्ठ श्रेणी का इंटीरियर दिया जाएगा।
यात्रियों के लिए आरामदायक सीट, रूफटाप और फ्लोर लाइट, माड्यूलर पेंट्री, हवाई जहाज की तरह वैक्यूम और गंध रहित टायलेट्स, सेंसर आधारित स्वचालित दरवाजे, फर्स्ट एसी कार में गर्म पानी के साथ शावर और सैलून की भी सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्लीपर वंदे भारत में पेंट्री कोच नहीं होगा।
हवाई जहाज की तरह प्रत्येक कोच में ही एक मिनी पेंट्री होगी, जहां तैनात स्टाफ द्वारा ट्राली में रखकर सामान दिया जाएगा। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रेल कोच नवीनीकरण कारखाने में असेंबली लाइन का निर्माण तेजी से चल रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने दिसंबर के अंत तक मशीनरी स्थापित करने और अप्रैल तक यहां बनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को ट्रैक पर उतारने का दावा किया है। इस ट्रेन को 240 किमी प्रतिघंटे के हिसाब से डिजायन किया जाएगा, हालांकि शुरुआत में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी।
नंबर गेम
- 16 कोच की होगी स्लीपर वंदेभारत।
- 823 यात्रियों की क्षमता होगी।
- 34 सीट स्टाफ के लिए भी होंगी।
- 11 एसी तीन टियर, 4 एसी दो टियर और एक एसी फर्स्ट कोच होगा।
ये होगा खास
- दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय
- सामान रखने के लिए ज्यादा जगह
- फ्लोर पर फुट लाइट
- धुआं और आग का पता लगाने
- चलती ट्रेन में मिलेगा वाई फाई
- केंद्रीकृत कोच निगरानी प्रणाली
- हर सीट पर मोबाइल और लैपटाप चार्जिंग
- इमरजेंसी में लोको पायलट से बात कर सकेंगे यात्री
एनसीआर के उद्योगों को मिलेगा काम
एमएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कौशिक ने बताया कि दीवाली से दो दिन पहले एक प्रतिनिधिमंडल ने कोच फैक्ट्री का दौरा किया था। मुख्य वर्कशाप मैनेजर अनिल कुमार का कहना है कि ट्रेन के निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान की स्थानीय खरीद की भी योजना है।
अभी सोनीपत में भारतीय रेल के लिए टायलेट्स, रेल के पहिया, पटरी आदि सामान बनाया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे वेंडरों के लिए फाइबर, स्टील, बिजली के तार आदि का सामान भी सप्लाई किया जाता है। वंदे भारत के निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान की बड़ी जरूरत पूरी करने में एनसीआर के उद्योग सक्षम हैं।