Main Logo

हरियाणा: 290 जगहों पर लगेंगे सोलर पावर प्लांट, फ्री में मिलेगी बिजली, सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा

 | 
हरियाणा: 290 जगहों पर लगेंगे सोलर पावर प्लांट, फ्री में मिलेगी बिजली, सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा

HARYANATV24: हरियाणा में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 290 सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। स्कूली बच्चों के लिए खेल का सामान खरीदा जाएगा तो महिला पुलिस कर्मियों के लिए सात मोबाइल टायलेट वैन खरीदी जाएंगी।

इसके अलावा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छत पर दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाकर लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को आठ घंटे चली उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल 804 करोड़ रुपये के अनुबंधों तथा वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी की मौजूदगी में हुई बैठक में बोली लगाने वालो से मोलभाव कर लगभग 30 करोड़ रुपये बचाए गए।

बैठक में गुरुग्राम जिला में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लिगेसी वेस्ट के पूर्ण रूप से निस्तारण करने के लिए एजेंसी को फाइनल किया गया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी चार माह में बंधवाड़ी से कचरे का पूरी तरह से निस्तारण होना चाहिए। ऐसा न होने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

सीवरेज की सफाई के लिए 13 करोड़ रुपये में सुपर सकर मशीनें खरीदी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों से खेल के सामान की मांग प्राप्त की जाए और मांग के अनुसार स्कूलों में आधारभूत ढांचा विकसित किया जाए।

बैठक में लिए गए अहम निर्णय इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यमुनानगर जिले के साढौरा में सीएचसी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। इस पर लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही 39 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम सेक्टर-99 से 115 तक मास्टर सीवर लाइन का निर्माण किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended