सोनीपत: फैक्ट्री का बॉयलर फटा, धमाके से गिरा मकान, कई लोग घायल
May 16, 2024, 11:17 IST
| HARYANATV24: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं जिनका नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र स्थित दहिया कॉलोनी में भयानक हादसा हो गया यहां देर रात एक फैक्ट्री का बायलर फट गया और इससे साथ लगते कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बताया जा रहा है कि एक मकान के मलबे में कई लोग दबे हैं और कई लोगों की मौत होने की आशंका है।