Main Logo

Sonipat: रबड़ बेल्ट फैक्टरी में आग लगने से ब्लास्ट, बचाव के दौरान झुलसे मालिक ने तोड़ा दम, दो की हालत गंभीर

 | 
Sonipat: रबड़ बेल्ट फैक्टरी में आग लगने से ब्लास्ट, बचाव के दौरान झुलसे मालिक ने तोड़ा दम; दो की हालत गंभीर

HARYANATV24: सोनीपत में एचएसआईआईडीसी, राई स्थित रबड़ बेल्ट बनाने की फैक्टरी में आग लगने से बॉयलर, केमिकल के ड्रम और सिलिंडर फटने से झुलसे एक फैक्टरी मालिक की दिल्ली में मौत हो गई है। दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी राहुल जैन की राई औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी हैं।

पड़ोस की फैक्टरी में आग लगने के बाद वह बचाव को आए थे। इसी दौरान अचानक हुए ब्लास्ट में वह झुलस गए थे। उन्हें पहले कुंडली व बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं रबड़ फैक्टरी मालिक के भतीजे अंशुल जैन व रीमा प्रधान राकेश देवगन की हालत गंभीर बनी हुई है।
हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), राई स्थित सांवरिया एक्सपोर्ट फैक्टरी में रबड़ की बेल्ट बनाई जाती हैं। फैक्टरी में मंगलवार शाम करीब चार बजे बॉयलर में आग लग गई थी। फैक्टरी कर्मी व अन्य अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। अन्य फैक्टरी मालिक व श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए थे। इसी दौरान अचानक हुए ब्लास्ट में कई लोग झुलस गए थे।

जिसमें राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन, रबड़ फैक्टरी मालिक दिल्ली के रोहिणी निवासी दुलीचंद अग्रवाल के भाई शालीमार बाग दिल्ली निवासी नंद गोपाल अग्रवाल व उनके बेटे अंशुल अग्रवाल भी झुलस गए थे। वहीं हादसे के बाद बचाव कार्य को पहुंचे फैक्टरी संचालक दिल्ली के पीतमपुरा निवासी राहुल जैन भी झुलस गए थे।

राहुल को कुंडली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से परिजन सफदरजंग अस्पताल दिल्ली ले गए थे। जहां उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस को मंगलवार सुबह उनकी मौत की जानकारी मिली है। जिस पर पुलिस टीम को दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

वहीं हादसे में घायल हुए 35 अन्य लोगों को नागरिक अस्पताल समेत सोनीपत के तीन निजी अस्पताल, खानपुर मेडिकल कॉलेज व रोहतक पीजीआई में उपचार दिया जा रहा है।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हादसे के कारणों की गहनता से जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही बॉयलर इंस्पेक्टर से भी बॉयलर की सभी फैक्टरी में निरीक्षण कराया जाएगा।

हादसे का वीडियो हो रहा वायरल
फैक्टरी में आग लगने के बाद अचानक तेज ब्लास्ट हुआ है। जिसमें ही सभी लोग झुलस गए। ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended