सोनीपत: दो समुदायों में विवाद को देखते हुए धारा 144 लागू, प्रशासन अलर्ट
HaryanaTV24: सोनीपत में खान कॉलोनी में दो समुदाय के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को धारा 144 लागू कर दी। हिंदु संगठनों की ओर से मंगलवार को यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया गया है। प्रशासन को आशंका है कि कहीं इस दौरान दोनों समुदायों के लोग आपस में टकरा न जाएं। पुलिस व प्रशासन पूरे मामले में नजर रखे हुए है। प्रशासन के फैसले का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।
दरअसल, खान कालोनी में करीब डेढ़ माह पहले दो बहनों को अगवा करने की कोशिश हुई थी। इस दौरान उनकी शादी को तुड़वाने का प्रयास का आरोप भी समुदाय विशेष के परिवार पर लगा था। इस मामले में 22 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। साथ ही खान कॉलोनी में बनी मस्जिद पर भी उंगली उठ रही हैं। इसको लेकर पत्थरबाजी के आरोप भी लग चुके हैं।
खान कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पिछले दिनों अपने घरों के बाहर मकान बेचने के नोटिस भी चस्पा किए थे। डेढ़ महीने से यहां तनातनी चली आ रही है। पिछले दिनों भाजपा नेता ने भी प्रशासन को महापंचायत का अल्टीमेटम दिया था।
बता दें कि शहर की खान कॉलोनी में दो युवकों ने बहनों को अगवा करने का प्रयास किया। लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रिंग सेरेमनी के दिन सोहिल और शाहिद उनके घर के पास पहुंच गए और उनके होने वाले दामाद को शादी नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने लड़की से किसी अन्य की शादी नहीं होने देने की धमकी दी। दोनों युवकों ने 20-22 अन्य युवकों के साथ मिल कर मारपीट की। दो समुदाय आमने सामने हैं। इससे पहले सोनीपत में नूंह हिंसा के बाद धारा 144 लागू की गई थी।
खान कॉलोनी में तनाव को देखते हुए सेामवार को धारा 144 लागू करते हुए पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने, बिना इजाजत सभा करने, हथियार लेकर चलने आदि पर रोक लगा दी गई है। खान कॉलोनी में पुलिस की हर घटनाक्रम पर नजर बनी है।