सोनीपत: डंपर ने स्कूल बस में मारी टक्कर, महिला टीचर की मौत, 22 बच्चे थे सवार
HARYANATV24: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक डंपर ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में महिला टीचर की मौत हो गई। वहीं, स्कूल बस में 22 बच्चे भी सवार थे। जिन्हें बस स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने जा रही थी। हादसा गोहना में हुआ है।
हादसे में सभी स्कूल के बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गोहना क्षेत्र के बुटाना से गंगाना के बीच सोमवार दोपहर को तेज रफ्तार डंपर ने प्राइवेट स्कूल की बस में टक्कर मारी दी। यह हादसा मोड़ पर हुआ। इस दौरान डंपर चालक और हेल्पर समेत तीन लोग घायल हो गए।
हादसे में बस में सवार गांव गंगाना की शिक्षिका प्रवीण की मौत हो गई। घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। सूचना मिलने पर बरोदा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शिक्षका का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बच्चों को दूसरी बस से उनके घर छुड़वाया गया।