सूरजकुंड मेले का आज अंतिम दिन, शनिवार को डेढ़ लाख दर्शकों ने देखा मेला
HARYANATV24: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के अंतिम शनिवार को पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। दोपहर 12 बजे ही मेले के लिए बनाई गई सभी पार्किंग फुल हो गई। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मेला परिसर से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही वाहनों को दूसरी जगह डायवर्ट कर दिया।
पर्यटन विभाग के अनुसार शनिवार को मेले का डेढ़ लाख पर्यटकों ने दीदार किया, वहीं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की ओर से 15 दिनों में 13 लाख पर्यटकों के मेला परिसर में पहुंचने का दावा किया गया।
रविवार को मेले का अंतिम दिन होगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मेले का समापन शाम पांच बजे करेंगे। राज्यपाल के मेले में शिरकत करने के चलते सड़क से लेकर मेला परिसर और मुख्य चौपाल तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे।
सूरजकुंड मेला प्रबंधन कमेटी के अनुसार मेले में कुल कारोबार का आंकड़े की स्थिति रविवार को ही स्पष्ट हो पाएगी। क्योंकि अंतिम दिन भी लोग डिस्काउंट मिलने की वजह से खरीददारी करने के लिए आते हैं। फिर भी शनिवार तक 15 दिनों में करीबन 52 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ हैं।
मेले में शिल्पकारों की ओर से शनिवार को अपने सामानों पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया गया। इसका फायदा भी खरीददारी करने आए पर्यटकों ने खूब उठाया। मेला परिसर की सभी स्टाल पर खरीदारी करने वाले पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ रही।
सूरजकुंड मेले के समापन पर रविवार को हस्तशिल्पियों को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सम्मानित करेंगे। हस्तशिल्पियों को कलारत्न, कलामणि और कलाश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। हर वर्ष 25 से 27 हस्तशिल्पियों को यह सम्मान दिया जाता है। इस बार यह संख्या 30 तक हो सकती है।