हरियाणा से गिरफ्तार हुआ करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या में शामिल शूटर, अलर्ट जारी
Dec 6, 2023, 11:37 IST
| HARYANATV: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने महेंद्रगढ़ जिले में छापा मारकर एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि गांव दौंगड़ा जाट के रहने वाले नितिन फौजी व उसके एक अन्य सहयोगी ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की है।
इस मामले में हरियाणा के डीजीपी ने कल ही पूरे हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया था और एसटीएफ गठित कर आरोपितों की तलाश के आदेश दिए थे।
सूत्र बताते हैं कि एसटीएफ ने आरोपित नितिन फौजी को रात को ही काबू कर लिया गया है। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि एसटीएफ आरोपित को कहां ले गई है और गिरफ्तारी कब दिखाई जाएगी।