Main Logo

Haryana आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 61 उम्मीदवार उतार चुकी है।

 | 
aap

Haryana चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पार्टी अब तक कुल 61 उम्मीदवार उतार चुकी है।

AAP ने लाडवा सीट से जोगा सिंह को कैंडिडेट बनाया है, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस सीट से मेवा सिंह को टिकट दिया है। वहीं विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं और आम आदमी पार्टी ने यहां कविता दलाल पर दांव लगाया है। AAP ने गुरुग्राम से निशांत आनंद को मैदान में उतारा है। 

aap

आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, कैथल से सतबीर सिंह, करनाल से सुनील बिंदाल, पानीपत रूरल से सुखबीर मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंदर सिंह, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बड़ौदा से संदीप मलिक, सफीदो से निशा देशवाल, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता को उम्मीदवार बनाया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended