हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले! अगले साल से मिलेगा ट्यूबवेल कनेक्शन, फसलों के लिए पानी की किल्लत खत्म
HARYANATV24: अंबाला-पंचकूला सर्कल के 930 किसानों के अरमान जल्द ही पूरे हो जाएंगे। पांच साल से ट्यूबवेल कनेक्शन का इंतजार कर रहे इन किसानों को इस साल ट्यूबवेल से पानी मिलने लगेगा। इन 930 ट्यूबवेल कनेक्शन में करीब 681 कनेक्शन अंबाला जिले में जारी होंगे जबकि शेष पंचकुला सर्कल के तहत आने वाले बरवाला व अन्य एरिया में जारी होंगे।
इन ट्यूबवेल कनेक्शन को जारी करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। कुल 19 करोड़ 56 लाख 13 हजार रुपये का टेंडर नोटिस जारी किया गया है। जिले की बात करें तो कुल 885 किसानों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से 681 ने ही कनसेंट यानी स्वीकृत राशि बिजली निगम के खाते में जमा करवाई है। शेष को निर्धारित तिथि के बाद एक बार अतिरिक्त समय भी दिया गया था लेकिन रुपये जमा नहीं करवाए।
दरअसल वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन खेतों में लगवाने के लिए आवेदन किया था उनको अब सरकार 6/23 सर्कुलर के तहत अब ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करेगी। इससे पहले सरकार ने 2014 से 31 दिसंबर 2018 तक आवेदन करने वाले किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए थे।
लिहाजा अब जिले में पांच साल बाद किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी होंगे। सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल जीरी के सीजन में इन किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी होने से खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा जिससे इनकी फसलें लहराती नजर आएंगी।
इन सभी किसानों को 10 बीएचपी से लेकर 35 बीएचपी तक के ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके लिए आपरेशन सर्कल पंचकुला और अंबाला के अधिकार क्षेत्र में नए ट्रांसफार्मर, 11 केवी लाइन, एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर का संवर्द्धन किया जाना है। यह सारा कार्य बिजली निगम प्राइवेट कंपनी के माध्यम से ही करवाएगा।
ट्यूबवेल कनेक्शन उन्हीं किसानों को जारी किए जाएंगे जिन्होंने 30-30 हजार रुपये की कनसेंट मनी जमा करवाई थी। बता दें कि कनेक्शन आवेदन के बाद बिजली निगम डिमांड नोटिस जारी करता है। डिमांड नोटिस जारी होने के बाद कनसेंट मनी जमा करवानी होती है। इसके बाद एस्टीमेट बनाया जाता है।
एस्टीमेट बनाए जाने के बाद अनुमानित राशि किसान से जमा करवाई जाती है और ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिया जाता है। सरकार करीब पांच साल बाद एक साथ आवेदन करने वाले किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करती है।
2019 से 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन करने वाले किसानों को जिले में जल्द ही ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए निगम ने टेंडर नोटिस जारी कर दिया है।
जिन्होंने कनसेंट मनी जमा करवाई है उन सभी किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी होंगे। वर्क अलाट करने के बाद करीब छह महीनों के भीतर कंपनी को यह कनेक्शन जारी करने होंगे। विजय कुमार गोयल, एसई बिजली निगम।