Main Logo

दिल्ली से अमृतसर तक दौड़ेने वाली बुलेट ट्रेन हरियाणा के रास्ते जायेगी, 450 KM का सफर करेगी पूरा

 | 
हरियाणा के रास्ते दिल्ली से अमृतसर तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

HARYANATV24: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। एनएचएसआरसीएल ने ड्रोन सर्वे व भौतिक सर्वे के बाद दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाई स्पीड रेल कोरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है।

डीपीआर को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया है। डीपीआर में तय किए गए रूट व अन्य जानकारियों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। जैसे ही केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलेगी, वैसे ही एनएचएसआरसीएल की ओर से इसे सार्वजनिक करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

फिलहाल डीपीआर के आधार पर तय किए गए रूट के दौरान आने वाली ओवरहेड, अंडरग्राउंड, ओवरग्राउंड तथा बिजली सब स्टेशन के लिए पावर सोर्स का सर्वे की तैयारी एनएचएसआरसीएल की ओर से की गई है।  इसके लिए एनएचएसआरसीएल ने टेंडर लगाया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह सर्वे भी पूरा करके एनएचएसआरसीएल की ओर से आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली से अमृतसर आवागमन करने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय ले रखा है। इसके लिए दिल्ली के द्वारका से लेकर बहादुरगढ़ से होते हुए सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ से होते हुए अमृतसर तक हाई स्पीड रेल कोरिडोर बनाया जाएगा।

इस रूट की लंबाई लगभग 450 किलोमीटर होगी। इस रेल कोरिडोर के लिए पिछले दिनों ड्रोन सर्वे किया गया था, जिसके आधार पर बुलेट ट्रेन किस जिले में कितने नाले, नहर, ड्रेन, सड़क मार्ग, रेलवे ट्रैक, स्टेट हाइवे, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाइवे को क्रास करेगी, कहां सुरंग बनेगी, कहां स्टेशन बनेंगे, इस सभी की जानकारी लेते हुए पूरा डिजाइन समेत डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है।

बुलेट ट्रेन का रूट 400 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा, जिस पर 320 से 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद दिल्ली से अमृतसर तक की यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आ जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended