Chirayu Yojana और Ayushman Yojana के तहत निजी अस्पतालों में इलाज कराने में ये 3 जिले अव्वल, ये जिले रहे फिसड्डी

HARYANATV24: हरियाणा में गरीब परिवारों को आयुष्मान और चिरायु योजना खूब रास आ रही है। एक साल में तीन लाख 21 हजार लोगों ने योजना का लाभ उठाते हुए निजी अस्पतालों में इलाज कराया है।
बदले में प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों को 469 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति की है। आयुष्मान और चिरायु योजना का सबसे ज्यादा लाभ हिसार, कुरुक्षेत्र और करनाल के मरीजों ने उठाया है, जबकि मेवात में सिर्फ 157 और पंचकूला में 607 लोगों ने इलाज कराया।
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदन में यह जानकारी दी है। हिसार जिले में सबसे ज्यादा मरीजों ने आयुष्मान कार्ड के जरिये उपचार कराया।
योजना के तहत हिसार में 55 हजार 406, कुरुक्षेत्र में 38 हजार 300, करनाल में 26 हजार 827 तथा यमुनानगर में 24 हजार 127 मरीजों ने उपचार कराया है। आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज कराने में मेवात और पंचकूला सबसे पीछे हैं।
मेवात में महज 157 मरीजों ने ही आयुष्मान कार्ड के जरिये गंभीर बीमारियों का इलाज कराया है, जबकि पंचकूला में यह आंकड़ा 607 पर ही अटका हुआ है।
इसके साथ ही चरखी दादरी में 5333, फरीदाबाद में 2638, गुरुग्राम में 8716, झज्जर में 6475, जींद में 7303, महेंद्रगढ़ में 9562, पलवल में 2356, रेवाड़ी में 9499 तथा सोनीपत में 8907 मरीजों ने कैशलेस इलाज सुविधा का लाभ उठाया है।