Main Logo

New Gurugram की ये दो सड़कें यूरोपीय देशों की तर्ज पर होंगी तैयार, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

 | 
यूरोपीय देशों की तर्ज पर तैयार होंगी नए गुरुग्राम की दो सड़कें

HARYANATV24: साइबर सिटी की दो सड़कों को यूरोपीय देशों की तर्ज पर आधुनिक तरीके से डिजाइन किया जाएगा। सेक्टर 28 और 43 डिवाइडिंग (व्यापार केंद्र रोड) और सेक्टर 27 और 28 डिवाइडिंग रोड (हैमिल्टन कोर्ट रोड) पर सुविधाएं देने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) ने काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि मिलेनियम सिटी सेंटर क्षेत्र से गोल्फ कोर्स रोड और फरीदाबाद रोड की तरफ आवागमन और नए गुरुग्राम के सेक्टरों तक पहुंचने के लिए यह मुख्य रास्ता है। इस कारण दिनभर दोनों सड़कों पर ट्रैफिक लोड रहता है।

फिलहाल दोनों सड़कें वन-वे के रूप में इस्तेमाल की जा रही हैं। नई सुविधा में इन पर दोनों तरफ आवाजाही हो सकेगी। व्यापार केंद्र रोड पर सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, जल निकासी और अन्य कार्यों पर 22.45 करोड़ रुपये और हैमिल्टन कोर्ट रोड पर सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, जल निकासी और अन्य कार्यों पर 21.71 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दोनों सड़कों का कार्य एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। 27 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई-पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी।

सिक्स लेन होंगी सड़कें

फिलहाल दोनों सड़कों का कैरिज वे फोर लेन है। इसको सिक्स लेन में बदला जाएगा। इसके अलावा साइकिल ट्रैक, फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट, सर्विस और स्लिप रोड का विकास, पार्किंग स्थल बनाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट का काम किया जाएगा।

सड़कों पर मिलेगी यह नई सुविधाएं

  • मौजूदा चारदीवारी, फुटपाथ, सड़क आदि को तोड़कर प्रस्तावित कार्याें के लिए जगह बनाई जाएगी।
  • प्रत्येक दोहरे कैरिज वे को तीन लेन का बनाने के लिए मौजूदा कैरिज वे को चौड़ा करने का प्रविधान होगा।
  • सड़क पर 2.25 मीटर चौड़ी पार्किंग सुविधा मिलेगी।
  • दोनों सड़कों के चौराहों के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा।
  • सड़क के दोनों तरफ हरियाली विकसित की जाएगी।
  • 5.5 मीटर चौड़ी टू लेन सर्विस रोड बनेगी।
  • 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा।
  • 2.3 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा।
  • 1.3 मीटर चौड़ी ड्रेन बनाई जाएगी।
  • यह सड़क फर्नीचर लगाया जाएगा
  • परावर्तक सड़क स्टड
  • सौर स्टड
  • चेतावनी साइन बोर्ड
  • अग्रिम दिशा साइनबोर्ड
  • साइन बोर्ड
  • डेलीनेटर
  • मध्य मार्कर
  • रंबल स्ट्रिप्स
  • थर्मोप्लास्टिक पेंट

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended