Main Logo

Haryana के इस बस स्टैंड को तोड़कर बनाया जायेगा ये मिलेंगी सुविधा

बरवाला में जल्द बनेगा नया बस स्टैंड

 | 
बरवाला में जल्द बनेगा नया बस स्टैंड

Haryana tv24 बरवाला  - हाल ही में खबर आई है कि बरवाला के बस अड्डे को भी 25 साल बाद बदल जाएगा। यहां के बस स्टैंड पर नया भवन बनाया जाएगा।

http://haryanaroadwayswebsite.com/wp-content/uploads/2023/04/FotoJet-28-compressed-1.jpg

अभी ओल्ड बस स्टैंड पर बारिश के समय में पानी इकट्ठा होने से काफी समस्या हो जाती है। इसलिए परिवहन विभाग ने इसके कायाकल्प का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग ने इस संबंध में रोडवेज महाप्रबंधक हिसार को पत्र भी लिखा है। पुराने बस स्टैंड को तोड़कर जल्द ही यहां नया बस स्टैंड तैयार किया जाएगा।

बरवाला में जल्द बनेगा नया बस स्टैंड

नए बस स्टैंड पर आने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दे की बरवाला का पुराना बस स्टैंड दो एकड़ की जमीन में बना हुआ है और यह करीब 25 साल पुराना है।

25 साल पुराना है बरवाला का बस स्टैंड

यह बस स्टैंड सड़क से करीब 3 फीट नीचे है जिस वजह से यहां पर बारिश के दिनों में पानी इकट्ठा हो जाता है और मानसून के दिनों में यहां बस को संचालन करने में काफी परेशानी आती है। बस स्टैंड के नए भवन में 6 बूथ बनाए जाएंगे।

इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और एस्टीमेट को मंजूरी मिलने के बाद डीएन आईटी तैयार की जाएगी। डीएन आईटी को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। टेंडर पास होने के बाद नए बस स्टैंड का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended