Main Logo

हरियाणा की ये बेटी सेना में बनेंगी लेफ्टिनेंट, CDS परीक्षा में देशभर में पाया 10वां स्थान

 | 
हरियाणा की ये बेटी सेना में बनेंगी लेफ्टिनेंट, CDS परीक्षा में देशभर में पाया 10वां स्थान

HARYANATV24: रोहतक जिले के गांव खरैंटी की बेटी अंजलि गिल सेना में अफसर बनेंगी। उनका चयन लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। अप्रैल-2023 में यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में अंजलि गिल ने देशभर में 10वां स्थान हासिल किया है।

अब वह अप्रैल-2024 में ओटीए चेन्नई में ट्रेनिंग करने जाएंगी। अंजलि की इस सफलता से परिजनों, ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर बनी हुई है। उनकी इस कामयाबी पर गांव में खुशी का माहौल है।

अंजलि के पिता आजाद सिंह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशल कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस कामयाबी पर उनकी ननिहाल में भी खुशियां मनाई गई। गौरतलब है कि अंजलि गिल सैन्य परिवार से संबंध रखती हैं। उनके दादा रणधीर सिंह भी सेना में कार्यरत थे। अंजलि ने गुरुग्राम के कर्नल सेंट्रल अकादमी से 12वीं कक्षा तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है।

स्नातक के बाद अंजलि ने यूपीएससी के जरिये कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस की तैयारी की और वह देशभर में 10वां स्थान हासिल करने में कामयाबी रही। इस कामयाबी के बाद अंजलि ने बताया कि उनके स्वर्गीय दादा चौधरी रणधीर सिंह और दरिया सिंह का सपना था कि उनके पोती सेना में अफसर बनें और मुझे गर्व है कि मैंने उनके सपने को साकार किया है। अंजलि की इस सफलता पर उनकी माता भी गदगद नजर आईं।

इस सफलता से उनके पिता आजाद सिंह ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान अपने स्कूल में बेस्ट एथलीट रही। वह बचपन से ही अपने दादा के नक्शे कदम पर सेना में जाने का सपना देखती थी और सेना में अफसर बनने की तमन्ना थी। उसे हमारी बेटी ने कड़ी मेहनत से साकार करके गांव व इलाके का नाम रोशन कर दिखाया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended