Main Logo

ट्रेनों में वैष्णो देवी के लिए तीन माह की चल रही वेटिंग, बिहार जाने वालों को भी करना होगा लंबा इंतजार

 | 
वैष्णो देवी के लिए ट्रेनों में तीन माह की चल रही वेटिंग, बिहार के लिए भी लंबा इंतजार

HARYANATV24: नवरात्र में श्री वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। इस बार भी श्री वैष्णो देवी जाने वाली स्लीपर ट्रेनों में तीन माह तक की वेटिंग चल रही है।

लगातार कायम मारामारी के बीच यात्री अपने स्तर पर जल्द टिकट मिलने की आस में प्रयास कर रहे हैं लेकिन वेटिंग तो वेटिंग है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कमोबेश यही स्थिति बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की है।

आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रियों को दो माह तक की वेटिंग मिल रही है। हालांकि सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में टिकट लेकर सफर जरूर किया जा सकता है लेकिन इतना लंबा सफर काफी मुश्किलों भरा रहता है। इसलिए यात्री स्लीपर ट्रेन को अधिक तरजीह देते हैं।

नवरात्र के चलते लोग मां वैष्णो देवी के चरणों में मत्था टेकने को उत्सुक हैं। यही वजह है कि रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर श्री वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। वहीं हरिमंदिर साहिब अमृतसर जाने वाले यात्री भी लगातार पहुंच रहे हैं।

लेकिन लेकिन हाल ऐसा है कि अब लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। श्रद्धालु अपने स्तर पर स्लीपर ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन उन्हें फिलहाल मायूसी ही हाथ लग रही है।

रोडवेज विभाग की ओर से नवरात्र पर्व और यात्रियों की मांग केअनुसार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। पुराने बस स्टैंड से त्रिलोेकपुर और वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा तक बस शुरू की गई है।

जिससे श्रद्धालुओं ने काफी हद तक राहत की सांस ली है क्योंकि कुछ समय से कटरा (Katra News) के लिए बस सेवा बंद थी। विभागीय ड्यूटी इंस्पेक्टर भगवान देव ने बताया कि धार्मिक स्थलों के लिए बस संचालन किया जा रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended