इस App के जरिए घर बैठे खुद ही निकालिए और जमा कीजिए अपना Electricity Bill, तरीका जानें
HARYANATV24: बिजली निगम के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब उपभोक्ता हर माह अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे। इतना ही नहीं इसके लिए उन्हें मीटर रीडर के आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। उपभोक्ता खुद ही रीडर बनेंगे और घर बैठे ही अपना बिल जमा करा सकेंगे। बिजली निगम ने इसके लिए हरियाणा ट्रस्ट रीडर ऐप तैयार किया है। जिससे उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिल सकेगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को बिजली निगम की ओर से जारी किए गए हरियाणा ट्रस्ट रीडर ऐप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इश्यू बिल पर जाकर उसमें मांगी गई खाता संख्या व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाने के बाद उपभोक्ता को उसके मीटर में दिखाई जा रही रीडिंग उसमें भरनी होगी।
उसकी एक फोटो भी वहां अपलोड करनी पड़ेगी। जिसके बाद बिल जनरेट हो जाएगा। तब उपभोक्ता को ऐप में दिए गए व्यू आप्शन पर जाकर बिल चेक करने के बाद बिल का पेमेंट कर सकेगा और वहीं से उसकी रशीद भी प्राप्त हो जाएगी।
बिजली निगम ने इस योजना को खासकर उन उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया है जो उपभोक्ता हर माह बिजली बिल भरने की इच्छा रखते है। यह योजना 20 किलोवाट से कम लोड़ वाले उपभोक्ताओं के लिए है। जिसमें घरेलू उपभोक्ता, किसान व दुकानदार शामिल हैं। बिजली निगम रादौर में ऐसे करीब 41 हजार उपभोक्ता है जो इस योजना से जुड़ सकते हैं। जिसमें करीब 33 हजार घरेलू और आठ हजार कमर्शियल उपभोक्ता शामिल हैं।
निगम की ओर से शुरू की गई इस योजना से जुड़ने के बाद जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल चुकाने में आसानी होगी वहीं निगम को भी इसका लाभ मिल सकेगा। अगर उपभोक्ता हर माह बिजली बिल चुकाते है तो निगम के पास भी हर माह राजस्व इकट्ठा हो सकेगा।
बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि काफी समय से उपभोक्ता हर माह बिजली बिल जारी करने की मांग सरकार व बिजली निगम से कर रहे हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू कर पाना संभव नहीं होने से इस एप को जारी किया गया है। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अगर हर माह बिल की अदायगी करना चाहता है तो उसके बिल की दो किश्तो में अदायगी हो सकेगी।