Main Logo

हरियाणा में Ayushman Yojana के तहत फिर से शुरू हुआ इलाज, IMA के आदेश के बाद इस कारण कर दिया गया था बंद

 | 
हरियाणा में Ayushman Yojana के तहत आज से फिर शुरू हुआ इलाज

HARYANATV24: प्रदेश के 96 निजी अस्पतालों में बुधवार से आयुष्मान योजना के तहत दोबारा से इलाज शुरू कर दिया जाएगा। आइएमए के आह्वान पर 16 मार्च से आयुष्मान भारत योजना में पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद कर दिया था।

इस कारण मरीजों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मंगलवार शाम को आइएमए पदाधिकारियों की आयुष्मान भारत योजना के सीइओ व अन्य पदाधिकारियों से बैठक हुई। इसमें आइएमए की करीब सभी मांगों को मान लिया गया। इनमें आयुष्मान योजना के तहत पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों की बकाया राशि को 15 अप्रैल तक जारी करने की बात कही है।

साथ ही भविष्य में अगर एक महीने से अधिक देरी राशि जारी करने में की जाती है तो ब्याज देने का आश्वासन भी दिया गया है। साथ ही आदर्श आचार संहिता हटने के बाद वर्ष 2021 के पैकेज की बढ़ी कीमतों को लागू करने का भी आश्वासन दिया गया है।

आइएमए की ओर से जिला स्तर पर कमेटियां बनाने व इनमें आइएमए के सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की गई है। आइएमए राज्य प्रधान डा. अजय महाजन ने बताया कि प्रदेश के 96 निजी अस्पतालों की बकाया करीब 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को लेकर सरकार को 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया था।

लेकिन उनकी इस समस्या को दूर नहीं किया गया था। इसके बाद 16 मार्च से निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद कर दिया था। आयुष्मान योजना के तहत हार्ट व कैंसर जैसी बीमारियों के साथ हड्डियों, बवासीर, पथरी के आपरेशन सहित अन्य गंभीर बीमारियों का सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended