अंबाला की इथेनॉल फैक्टरी के दो बॉयलर में लगी आग, दोनों टैंकों में था 2.5 लाख लीटर तेल
May 2, 2024, 11:47 IST
| HARYANATV24: अंबाला के गांव जटवाड़ में बड़ा हादसा हो गया। गांव में स्थित इथेनॉल फैक्टरी के बॉयलरों में आग गई। जानकारी के अनुसार दोनों टैंकों में ढाई लाख लीटर इथेनॉल तेल भरा हुआ था। अभी तक आग लगने का कारण अत्यधिक तापमान बताया जा रहा है।
आग पर काबू पाने के लिए अभी तक फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मंगवाई जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है।