गुरुग्राम में महाजाम दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद होने से सड़क पर रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन
Jan 23, 2024, 16:56 IST
| HARYANATV24: गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के लिए सोमवार रात दस बजे से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने से गुरुग्राम में जाम लग गया।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम pic.twitter.com/cBpKuz4sj3
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) January 23, 2024
गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ सोमवार रात दज बजे से ही दिल्ली सीमा में जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग कराई थी। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद दिल्ली सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश शुरू होने के बाद जाम से छुटकारा मिल सकता है।
दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ही सड़कों के किनारे भारी वाहन ट्रक, हाईवे, डंपर, ट्राला खड़े हो गए। इससे सोमवार रात से ही जाम लगना शुरू हो गया। मंगलवार सुबह भारी जाम लगा रहा।