VIDEO: रामलला की झांकी देख प्रोटोकॉल तोड़ नतमस्तक हुए CM मनोहर लाल

HARYANATV24: करनाल में गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने कार्यक्रम मे शिरकत की और शान से तिरंगा लहराया। इसके बाद समारोह में विशेष प्रस्तुतियां भी दी गई।
समारोह क बीच सीएम मनोहर लाल ने प्रोटोकॉल तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर बाल कलाकारों ने भगवान रामलला से जड़ी प्रस्तुति पेश की, जिसे देख सीएम मोनहर भी खुद को नहीं रोक पाए।
वह प्रोटोकॉल तोड़कर मैदान में आ गए और भगवान राम बने कलाकार के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बाल कलाकार उत्साहित दिखे।
कण-कण और रोम-रोम में बसे सियावर रामचंद्र की जय !
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 26, 2024
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा प्रभु श्रीराम जी से जुड़ी प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो गया तथा उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।#RepublicDay2024 pic.twitter.com/QqqKMJlKWK
सीएम मनोहर ने अपने एक्स हैडंल पर भी ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि कण-कण और रोम-रोम में बसे सियावर रामचंद्र की जय ! गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा प्रभु श्रीराम जी से जुड़ी प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो गया तथा उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।