Main Logo

संदीप माहेश्वरी को विवेक बिंद्रा मानहानि केस में समन जारी, इस तारीख कोर्ट में पेश होंगे

 | 
संदीप माहेश्वरी को विवेक बिंद्रा मानहानि केस में समन जारी

HARYANATV24: विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी विवाद में संदीप माहेश्वरी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। फरीदाबाद जिला अदालत ने माहेश्वरी को समन जारी किया है। समन विवेक बिंद्रा के मानहानि केस के सिलसिले में जारी किया गया है। फरीदाबाद जिला अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए माहेश्वरी के खिलाफ प्रथम दृष्टया आपराधिक मामला बनने की बात कही है। संदीप माहेश्वरी के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें 2 अप्रैल, 2024 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

जिसके बाद से दोनों के बीच का विवाद सुर्खियों में आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में कहा है कि माहेश्वरी द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए कंटेंट से प्रथम दृष्टया मामले में शिकायतकर्ता बिंद्रा की छवि को नुकसान पहुंचा है. अदालत ने यह भी दर्ज किया कि वीडियो और सामुदायिक पोस्ट ने जनता की नजर में विवेक बिंद्रा की छवि को खराब कर दिया है।

बता दें दिसंबर, 2023 में संदीप ने बिंद्रा को लेकर एक वीडियो बनाया था।बीते साल 2023 की तारीख 11 दिसंबर 2023 को संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करके उन पर स्कैम और फ्रॉड करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

जिसके बाद ये बात सिर्फ यहीं पर नहीं रुकी बल्कि संदीप माहेश्वरी ने 20 दिसंबर को फिर से एक और वीडियो बनाकर बिंद्रा के खिलाफ स्कैम और फ्रॉड करने जैसे संगीन आरोप लगाए। संदीप माहेश्वरी के पोस्ट किए गए इन कम्युनिटी पोस्ट और विडियोज के बाद विवेक बिंद्रा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended