Voting: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 9 बजे तक जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान
HARYANATV24: हरियाणा में दस लोकसभा सीटों और करनाल उपचुनाव का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। दो करोड़ 76 हजार 768 मतदाता 223 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश के 20,031 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के बारे में जानें सभी अपडेट...
भाजपा समर्थक के मतदाताओं से बात करने पर भड़के सरपंच
अंबाला लोकसभा में साहा के महमूदपुर में भाजपा समर्थक बूथ के बाहर लोगों से बात कर रहे थे, गांव के सरपंच ने आपत्ति जताई। दोनों में झगड़ा हो गया पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं करनाल में जब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल वोट डालकर बाहर निकले तो भीड़ के कारण मीडिया कर्मी और उनके एक सुरक्षा अधिकारी में झड़प हो गई।
झज्जर में भाजपा के प्रचार वाले पंफलेट के साथ मतदाता पर्ची बांटने पर हंगामा
झज्जर के बूथ नंबर 71 के बाहर मतदाता पर्ची वितरण को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा के प्रचार वाले पंफलेट के साथ पर्ची बांटी गई। इसका कुछ मतदाताओं ने विरोध किया और प्रचार पंफलेट बाहर फेंक दिए। हंगामे की सूचना पर एसीपी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बूथ नंबर 72 पर एजेंट की खुद जांच की। एसीपी शमशेर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। इसके लिए सेक्टर सुपरवाइजर को बोल दिया गया है। दूसरी तरफ प्रचार के लिए मतदान पर्ची के साथ पंफलेट दिए जाने पर विधायक गीता भुक्कल ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा किमतदाताओं को पार्टी के पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
फरीदाबाद में 2.5 फीसदी वोटिंग
फरीदाबाद लोकसभा सीट में सुबह नौ तक कुल 2.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है। फरीदाबाद विधानसभा में सबसे अधिक 4.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। पलवल और हथीन में सबसे कम 1.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
महेंद्रगढ़ में मतदाताओं के लिए लगाई मीठे पानी की छबील
महेंद्रगढ़ के कनीना के बूथ नंबर 62 के सामने कस्बा वासियों ने मतदाताओं के लिए मीठे पानी की छबील लगाई। इस दौरान मतदान करने वाले लोगों को मीठा शरबत पिलाया गया। वोट डालने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि 45 डिग्री तापमान में मतदाताओं को राहत देने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है।
रोहतक के बोहर गांव में उलझे समर्थक, 30 मिनट थमा मतदान
रोहतक लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के बीच बोहर गांव के बूथ नंबर 114 में मतदाताओं को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझ गए। हंगामे की सूचना पर 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान करीब 30 मिनट तक बूथ पर मतदान बंद रहा। पुलिस ने मामले का निपटारा कराया। शक था कि जो व्यक्ति वोट डालने आया है, वह बाहर का है। इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो गया।
पंचकूला में एक घंटा रुका मतदान
पंचकूला सेक्टर 17 हाई स्कूल में मशीन खराब होने के चलते एक घंटा मतदान रुका रहा।
फरीदाबाद में एक ही लाइन में महिला पुरुष मतदाता
फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल में मतदान करने के लिए एक ही लाइन में लगे महिला व पुरुष। महिलाओं के लिए अलग लाइन का इंतजाम नहीं किया गया।
अंबाला में मतदान के लिए उमड़े लोग
अंबाला के उपायुक्त डॉक्टर शालीन ने अंबाला सिटी पुलिस लाइन के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बने पोलिंग बूथ में लाइन में लगकर मतदान किया। कैंट के प्राचीन हाथी खाना मंदिर के बूथ नंबर 123 पर महंत मनमोहन दास ने भी सबसे पहले मतदान किया और इसी बूथ पर दो किडनी फेल मतदाता सोमनाथ ने भी मतदान किया। जबकि अंबाला कैंट में 83 नंबर बूथ को पिंक बूथ मतदाताओं में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। यह बूथ पूरी तरह से गुलाबी थीम पर सजा हुआ है और यहां पर पोलिंग पार्टी में महिला कर्मचारी शामिल है।