Main Logo

देखें VIDEO: हरियाणा के IIT बाबा का एक और वीडियो वायरल, देख आप भी लगेंगे झूमने

 | 
हरियाणा के IIT बाबा का एक और वीडियो वायरल

HARYANATV24: प्रयागराज महाकुंभ में IITian बाबा आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वायरल IITian बाबा का असली नाम अभय सिंह है जो कि हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग की नौकरी और सांसारिक जीवन त्यागकर बाबा बनने पर लोग हैरान हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग हीं नहीं उनके माता-पिता भी उतने ही हैरान हैं।  महांकुभ में आने के बाद वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। इसके साथ ही IITian बाबा का डांस वीडियो भी काफी मशहूर हो रहा है, जिसमें वो खुल के नाचते हुए नजर आ रहे हैं।


जानकारी के अनुसार IITian बाबा अभय झज्जर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान करण सिंह ग्रेवाल के बेटे हैं। उन्हें IIT बाम्बे से BE (बैचलर ऑफ इंजिनियरिंग) करने के बाद कनाड़ा में 36 लाख का पैकेज मिला था। लेकिन एक साल नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। अभय का पिता जब बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे तो तभी बेटे ने घर छोड़ दिया।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended