Weather: हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी, और बढ़ेगी ठंड, जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम
HARYANATV24: हरियाणा में एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम बदलने जा रहा है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है।
हालांकि इस दौरान सुबह व रात के वक्त कोहरा छाया रहेगा। इसी प्रकार अगले एक सप्ताह तक मौसम के विभिन्न रंग देखने को मिलेंगे।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने से एक बार दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी तो इसी के साथ रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। लेकिन बारिश शुरू होते ही रात्रि के तापमान में बढ़ोतरी तो दिन के तापमान में गिरावट आएगी। जिसकी वजह से दिन के समय ठिठुरन बढ़ेगी।
आमतौर पर दिसंबर महीने की शुरुआत व जनवरी में ठंड के साथ-साथ बारिश भी होती है लेकिन इस बार दोनों महीने ही सूखे बीत गए। कारण किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। पर अब संभावित बारिश को देखते हुए किसानों को फायदा होने की उम्मीद है।
विशेषकर गेहूं की फसल के लिए इस वक्त होने वाली बारिश किसी रामबाण से काम नहीं होगी। भारत मौसम विभाग व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने 30 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक बारिश की उम्मीद जताई है।