जानिए कब चालू होगा द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम का हिस्सा? आया बड़ा अपडेट

HARYANATV24: द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग के साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक बनाए गए फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर को चालू करने को लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए कुछ जगह पर साइन बोर्ड लगाकर गुरुग्राम भाग को चालू किया जा सकता है।
इससे गुरुग्राम के लोगों को काफी लाभ होगा। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के ऊपर से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इस बारे में एनएचएआई के परियोजना निदेशक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा चुका है।
इसे दो भाग में बांटा गया है। गुरुग्राम भाग का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि दिल्ली भाग का निर्माण पूरा होने मेें अभी समय लगेगा। गुरुग्राम के लोग चाहते हैं कि गुरुग्राम भाग के साथ ही फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर चालू कर दिया जाए, लेकिन एनएचएआइ पूरा प्रोजेक्ट एक साथ ही चालू करना चाहता है।
इससे गुरुग्राम के लोगों में भारी निराशा है। हर तरफ से यही आवाज उठ रही है कि आप आगे दिल्ली नहीं जा सकते, ऐसा लिखा बोर्ड जगह-जगह लगाकर गुरुग्राम भाग को चालू किया जा सकता है।