हरियाणा में Nayab Saini Cabinet का क्यों नहीं हो पा रहा विस्तार? ये बड़ी वजह आई सामने
HARYANATV24: हरियाणा के नये मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शनिवार का दिन बेहद उतार-चढ़ाव और भाग-दौड़ भरा रहा। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें शुक्रवार रात 11 बजे से आरंभ हुई थी, जो शनिवार शाम तीन बजे तक तब तक चलती रही, जब तक केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर दिया।
पूरे दिन की कसरत और इंतजार के बाद भी शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया। लोकसभा चुनाव का शेड्यूल घोषित होते ही मंत्री बनने की आस लगाए बैठे विधायक निराश हो गए और अपने परिवार तथा समर्थकों के साथ वापस विधानसभा क्षेत्रों में लौट गए। कुछ विधायक उम्मीद में अभी भी चंडीगढ़ में डटे हुए हैं।
नायब सिंह सैनी की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को होना तय था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शुक्रवार की रात को हुई मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात के बाद यह तय हो गया था। रात को ही राजभवन को इसकी सूचना दे गई थी। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना था, उनमें से कुछ के पास संदेश चले गए थे तो कुछ को सिर्फ चंडीगढ़ पहुंचकर इंतजार करने के लिए बोला गया था।
लेकिन पूरे दिन मंत्रियों के नाम फाइनल करने पर ऐसा पेंच फंसा, जो शाम तक भी नहीं निकल सका। मंत्रियों के नाम तय करते समय जातीय संतुलन साधने में तो परेशानी आई ही, साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की पसंद-नापसंद, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी और मंत्री नहीं बनने की भनक के बाद नाराज हुए निर्दलीय विधायकों की एकजुटता ने मंत्रिमंडल विस्तार की गाड़ी को जाम कर दिया।
कुछ भाजपा विधायकों ने भी पूरे दिन लाबिंग चलाई। अब चूंकि चुनाव आचार संहिता लग चुकी है तो ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना हाल-फिलहाल नजर नहीं आ रही है। हालांकि खास बात यह है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, लेकिन इसके लिए हरियाणा सरकार खासकर राज्यपाल को केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी।
शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे मंत्री कार सेक्शन की पांच गाड़ियां राजभवन पहुंची थी, लेकिन वे तुरंत गेट से ही वापस लौट गई। गृह विभाग के सचिव-।। महावीर सिंह राजभवन पहुंचे। सीएम और पूर्व सीएम के बीच काफी देर तक बैठकें चलती रहीं।