शीतकालीन सत्र: विधानसभा में 'राज्य थीम सॉन्ग' के लिए होगी वोटिंग, तीन हरियाणवी गीत किए गए शॉर्टलिस्ट

HARYANATV24: हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सत्र में स्टेट थीम गीत पर भी विचार किया जाएगा।
इसके लिए तीन गीतों को चुना गया है, जिन्हें विधानसभा में रखा जाएगा। इसके बाद वोटिंग की जाएगी। जिस गीत को अधिक वोटिंग मिलेगी, वही अगले एक साल के लिए 'राज्य गीत' घोषित किया जाएगा।
इसके अलावा सीएम मनोहर ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायकों के ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि सत्र से पहले आज बिजनेस एडवायजरी की मीटिंग भी की जाएगी और तय किया जाएगा कि इस बार कितनी सीटिंग होगी।
पिछली सरकार में दो ही बजट और मानसून सत्र बुलाए जाते थे। इस साल हमने तीन सत्र किए हैं, जिनमें बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने SYL मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत की तरफ से 28 दिसंबर को शाम 4 बजे चंडीगढ़ में बैठक बुलाई गई है।
मीटिंग में दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भगवंत मान मौजूद रहेंगे। इनके अलावा विभाग से संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे।