Main Logo

Yamunanagar: सफेदे के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, लोग पहुंचे देखने के लिए

 | 
सफेदे के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, लोग देखने के लिए पहुंचे

HARYANATV24: हरियाणा के यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र के संधाय गांव के नजदीक जंगल में शुक्रवार को तेंदुआ सफेदे के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया जोकि पूरा दिन ग्रामीणों को लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

लोग उसे देखने के लिए वहां पहुंचे। यहां तक उसकी वीडियो भी बनाई। जिसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया।

उधर तेंदुआ मिलने की सूचना मिलते ही वन एवं वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जयविंद्र नेहरा समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि यह तेंदुआ शर्मिला जीव है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब बिलासपुर क्षेत्र के संधाय गांव के नजदीक स्थित वन विभाग के जंगल में एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर ऊंची चोटी पर बैठ गया।

जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

जयविंद्र ने बताया कि तेंदुआ का घर जंगल ही है इसलिए इसका रेस्क्यू नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यह अपने एरिया में घूम रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended