Main Logo

भारी बारिश-भूस्खलन से कालका-शिमला रेलमार्ग बाधित, सभी ट्रेनें रद्द, मानसून ने दी दस्तक

कालका रेलवे स्टेशन से सुबह के समय दो टॉय ट्रेनों को शिमला के लिए रवाना किया गया था। ट्रैक क्लियर नहीं होने के चलते बीच रास्ते से उनको वापस भेज दिया गया। इनमें कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 6:20 पर चलने वाली 52453 कालका-शिमला एक्सप्रेस को टकसाल और सुबह 5:45 पर कालका स्टेशन से चलने
 | 
भारी बारिश-भूस्खलन से कालका-शिमला रेलमार्ग बाधित, सभी ट्रेनें रद्द, मानसून ने दी दस्तक

कालका रेलवे स्टेशन से सुबह के समय दो टॉय ट्रेनों को शिमला के लिए रवाना किया गया था। ट्रैक क्लियर नहीं होने के चलते बीच रास्ते से उनको वापस भेज दिया गया। इनमें कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 6:20 पर चलने वाली 52453 कालका-शिमला एक्सप्रेस को टकसाल और सुबह 5:45 पर कालका स्टेशन से चलने वाली 42451 शिवालिक डिलक्स को गुम्मन स्टेशन से वापस कालका रेलवे स्टेशन भेजा गया। रेलवे के अनुसार कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग समेत शोघी रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा पड़ा है। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पेड़ भी गिरे हैं। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मैनेजर के माध्यम से अंबाला मंडल के अधिकारियों को दी गई है। वर्तमान में ट्रैक से मलबा हटाने का काम चल रहा है।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

  • रात 3:30 बजे- पैसेंजर टॉय ट्रेन
  • सुबह 5:25 बजे- रेल मोटर कार
  • सुबह 5:45 बजे- शिवालिक डीलक्स
  • सुबह 6:20 बजे- टॉय ट्रेन मेल
  • सुबह 7 बजे- हिमदर्शन
  • सुबह 8:15 बजे-अप मिक्स
  • दोपहर 12:10 बजे : हिमालयन क्वीन
  • दोपहर 1:05 बजे हॉलिडे स्पेशल टाॅय ट्रेन

कालका-शिमला रेल ट्रैक पर भूस्खलन की वजह से कुछ जगह पत्थर तो कुछ जगह पेड़ गिर गए हैं। इस कारण मलबे की वजह से कई जगह लाइन भी दब गई है। कालका से शिमला जाने वाली और शिमला से कालका आने वाली सभी ट्रेनें शनिवार को रद्द कर दी गईं। जिन लोगों की बुकिंग हुई है, उनमें से ऑनलाइन बुकिंग वालों का ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग वालों का ऑफलाइन रिटर्न आ जाएगा। सीताराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक कालका रेलवे स्टेशन

Edited,,, Meenakshi Singh

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended