Main Logo

हिमाचल के मंडी में 300 लोग फंसे: NDRF ने 15 बच्चों सहित 51 को किया रेस्क्यू

मंडी के खोलानाला में बादल फटने के बाद फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए NDRF
 | 
मंडी के खोलानाला में बादल फटने के बाद फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए NDRF

HIMACHAL NEWS- HIMACHAL PRADESH के मंडी जिले के खोलानाला पंचायत में बुधवार रात बादल फटने से 300 लोग फंस गए। NDRF की टीम इन्हें रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। देर शाम तक 51 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। अन्य को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में कठिनाई पेश आ रही है, क्योंकि सड़क के साथ साथ पंचायत को जोड़ने वाले रास्ते भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है। इसलिए NDRF की टीम इन्हें रेस्क्यू करने के लिए 15 किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंची।

मंडी के खोलानाला में बादल फटने के बाद फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए NDRF जवान

मंडी के खोलानाला में बादल फटने के बाद फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए NDRF जवान

घर और जमीन को भी नुकसान

फंसे हुए लोगों को नालों, टूटे हुए रास्तों से होते हुए निकाला जा रहा है। फ्लैश फ्लड के बाद पंचायत के लोग दो दिन से दहशत में है। शेहनू गौनी गांव में घरों व स्थानीय लोगों की दर्जनों बीघा उपजाऊ भूमि भी फ्लैश फ्लड के साथ बह गई है।

15 बच्चों सहित 51 लोग रेस्क्यू

SDM बाली चौकी की सूचना के बाद NDRF की टीम सेराज भवन कुल्लू से शेहनू गौनी गांव पहुंची। यहां बादल फटने के बाद 16 पुरुष, 20 महिलाएं और 15 बच्चे फंसे हुए थे, जिन्हें निकाल दिया गया है। इस रेस्क्यू के दौरान SDM बाली चौकी और तहसीलदार और BDO भी साथ मौजूद रहें।

मंडी के खोलानाला में वृद्ध महिला को गोद में उठाकर लाते हुए NDRF जवान

मंडी के खोलानाला में वृद्ध महिला को गोद में उठाकर लाते हुए NDRF जवान

मंडी की खोलानाला पंचायत से रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित स्थान पर लाए गए लोग

मंडी की खोलानाला पंचायत से रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित स्थान पर लाए गए लोग

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended