Main Logo

बद्दी का 3 राज्यों से संपर्क टूटा, चंडीगढ़-पंजाब और हरियाणा से जोड़ने वाला बैरियर पुल धंसा, ढहने का खतरा बना

 | 
बद्दी

HARYANATV: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का संपर्क 3 राज्यों से कट गया है। मंगलवार रात हुई भारी बारिश से बद्दी बैरियर पुल डैमेज हुआ। पुल जगह-जगह से नीचे की ओर धंस गया है, जिससे उसके गिरने का खतरा पैदा हो गया। वहीं पुलिस क्षतिग्रस्त होने से चंडीगढ़ से औद्योगिक क्षेत्र का कनेक्शन टूट गया।

पंचकूला की तरफ से डायवर्ट किया गया रूट
बद्दी बैरियर पुल टूटने से हरियाणा से शहर का संपर्क कटा। इसलिए पंचकूला की तरफ से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अब हल्के वाहन मरांवाला-बरोटीवाला या कालका-खेड़ीवाला लिंक रोड से होते हुए बद्दी जा सकते हैं।

बता दें कि बालद नदी पर बने इसी पुल से गुजरकर लोग चंडीगढ़ होते हुए पंजाब-हरियाणा भी जाते थे, लेकिन अब पुल से आवाजाही बंद कर दी गई है। लोग पैदल भी नहीं आ जा सकेंगे, क्योंकि पुल के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे की ओर झुक गया है, जो कभी भी गिर सकता है। वहीं इस पुल के बंद होने से इंडस्ट्री को नुक़सान होगा।

पुल के नीचे से बालद नदी उफान पर बह रही है।

पुल के नीचे से बालद नदी उफान पर बह रही है।

पिछली बार पिलरों के नीचे का हिस्सा बह गया था
वहीं दूसरी ओर, बैरियर पुल के डैमेज होने से अब चंडीगढ़ वाया सिसवां से मढांवाला होकर बरोटीवाला से जाना होगा। बद्दी बैरियर पुल बीते माह हुई बारिश से भी क्षतिग्रस्त हुआ था, लेकिन उस समय मरम्मत करने के बाद उसे कुछ दिन बाद बहाल कर दिया गया था। तब पुल के शुरुआती पिलरों के नीचा का हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया था, लेकिन पुल के उपरी हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचा था। इस बार पुल के ऊपर का हिस्सा भी पिलर के समेत बैठ गया है।

पुल के बीचों-बीच सड़क नीचे की ओर पिलरों समेत धंस चुकी है।

पुल के बीचों-बीच सड़क नीचे की ओर पिलरों समेत धंस चुकी है।

सिसवां मार्ग पर नहीं चलेंगे हैली व्हीकल्स
​बता दें कि ​​​​​​बद्दी बैरियर पुल टूटने के बाद सिसवां मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को पंजाब की ओर से रोक दिया गया है। अब हैवी वाहनों को रोपड़ से ढेरोवाल होकर पंजाब आना होगा। DSP खरड़ धर्मवीर सिंह ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से नहीं होगी। वाहनों को रोपड़ से होकर हिमाचल में प्रवेश करना होगा या पंजाब जाना होगा। इसके अलावा चंडीगढ़ जाने के लिए लोग सिसवां से मढांवाला होकर बरोटीवाला का रास्ता ले सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended