हिमाचल में आज होगी मूसलाधार बारिश, इन शहरों के लिए जारी हुआ IMD का अलर्ट
HARYANATV24: शिमला मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के दौरान कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में एक या दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
बता दें कि शिमला मौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाए थे कि प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, लेकिन मौसम में अचानक बदलाव आ गया। मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के बाद धूप खिल सकती है।
अब भी 81 सड़कें हैं बंद
प्रदेश में अभी भी एक एनएच सहित 281 सड़कें यातायात के लिए बंद है। इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में बंद सड़कों में मंडी में 143, शिमला 37, सोलन में 35, कुल्लू में 30, कांगड़ा में 14, हमीरपुर में 11, बिलासपुर व सिरमौर में चार-चार, किन्नौर में दो व चंबा में एक, सड़क बंद है।
व्यवसाय पड़ा ठप
हिमाचल में बीते दिनों हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। प्राकृतिक आपदा के बाद प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। पर्यटन कारोबार में पूरी तरह मंदी छाई हुई है।
बंद पड़ा कालका शिमला हाईवे
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच बार बंद होने से पर्यटक शिमला आने का मन ही नहीं बना रहे हैं। वहीं कालका शिमला रेल लाइन भी पिछले कई सप्ताह से बंद पड़ी हुई है। पर्यटन कारोबार में पूरी तरह से मंदी छा गई है और होटल में बुकिंग भी कम हो गई है।