Main Logo

Himachal: बर्फबारी में बंद सड़कों को बहाल करने के लिए तैनात होंगे 15 हजार कर्मचारी, छुट्टियां रद्द

 | 
फील्ड में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी

HARYANATV24: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग तैयारियों में जुट गया है। फील्ड में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। करीब 15,000 कर्मचारियों को अगले आदेश तक विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश मिलेगा।

प्रदेश सरकार ने भूस्खलन और बर्फबारी वाले किन्नौर, चंबा, मंडी, लाहौल स्पीति और शिमला जैसे क्षेत्रों में एक हजार से ज्यादा डोजर और जेसीबी भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सड़कों के किनारे बंद पड़ी निकासी नालियों से मलबा हटाने के लिए भी कहा गया है।

जिलों में लोक निर्माण कार्यालय में शिकायत कक्ष खोलने के लिए भी कहा गया है, जिससे बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने की जानकारी उपलब्ध होती रहे।

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ ने इस बारे में फील्ड में तैनात इंजीनियरों के साथ बैठक की है। हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश से ज्यादा नुकसान होता है। बीते वर्ष भी लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था।

लोक निर्माण विभाग का कहना है कि बर्फबारी की संभावना के चलते मंडल और उपमंडल स्तर के अधिशासी अभियंताओं और सहायक अभियंताओं को सड़कें दुरुस्त रखने को कहा है।
 

विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने कहा कि बर्फबारी और बारिश से पहाड़ियां खिसकने का खतरा रहता है। सड़कें ज्यादा समय तक बाधित न हों, इसके चलते मशीनरी फील्ड में भेजी गई है। फील्ड में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended