Main Logo

Himachal Politics: क्या कांग्रेस के छह दलबदलू विधायकों की जाएगी सदस्यता? स्पीकर आज सुना सकते हैं बड़ा फैसला

 | 
कांग्रेस के छह दलबदलू विधायकों की जाएगी सदस्यता?

HARYANATV24: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 6 दलबदलू कांग्रेस विधायकों के भविष्य पर आदेश सुना सकते हैं। कांग्रेस विधायक और संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने दलबदल विरोधी कानून के तहत छह को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की थी। 

कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने गुरुवार को कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में सभी कांग्रेस विधायकों की 'ब्रेकफास्ट मीटिंग' बुलाई है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है। देखते हैं क्या होता है। यह एक अनौपचारिक बैठक है।

बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए मंगलवार को चुनाव हुए। जिसमें कुल 68 विधायकों ने मतदान किया था। कांग्रेस के पास 40 विधायक थे, लेकिन हद तो तब हो गई जब इनमें से छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।

इसके बाद में कांग्रेस के पास सिर्फ 34 विधायक ही बचे। बीजेपी के पास निर्दलीय मिलाकर 28 विधायक थे। लेकिन उसको क्रॉस वोटिंग को फायदा हुआ और उसके पास भी विधायकों की कुल संख्या 34 हो गई।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended