Himachal: भारी बारिश से जगह-जगह Landslide, दो दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद
HARYANATV: हिमाचल प्रदेश में अभी भी कुदरत का कहर जारी है। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते बार-बार Landslide की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।
वहीं, Chandigarh Shimla National Highway पर चक्की मोड़ पास भूस्खलन होने से यातयात को रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बालद नदी पर बना पुल टूटा
सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बालद नदी पर बना पुल टूट गया क्योंकि बालद नदी उफान पर है। भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा धंस गया है।
मंडी जिले में हालात खराब
सोलन के साथ ही मंडी जिले में भी भारी बारिश से हालात खराब हैं। भारी बारिश और भूस्खलन से मंडी जिला में आम जनजीवन पटरी से उतर गया है। कुल्लू जिले का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। मनाली चंडीगढ़, मंडी पठानकोट और जालंधर धर्मपुर मंडी हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है। कोटरोपी में भूस्खलन की संभावना को देखते हुए रात को ही वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी।
मंडी से पंडोह तक कई स्थानों पर हुआ भूस्खलन
मैगल में हाईवे पर मलबा आने से कई वाहन कीचड़ में फंसे हुए हैं। मंडी से पंडोह तक कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। पंडोह कैंची मोड में अस्थायी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। वैकल्पिक मार्ग मंडी कमांद कटौला भी बंद है। तीनों प्रमुख मार्गों पर हजारों वाहन फंसे हुए हैं। मार्ग बाधित होने से सेब व सब्जी की फसल पर संकट मंडरा गया है। नदी नालों का जलस्तर लोगों को डराने लगा है।
मंडी और शिमला में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम कार्यालय ने बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया। जिसे देखते हुए मंडी और शिमला में दो दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।
मंडी में 162 सड़कें बंद
मंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी 162 सड़क मार्ग बाधित हैं। इससे प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है। घर ध्वस्त होने से 39.35 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं मंडी में 382 घर ध्वस्त हो चुके हैं। 672 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 713 पशुशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं। जलशक्ति विभाग की 91 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मंडी में बुधवार को भारी बारिश और भूस्खलन होने का अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
एचआरटीसी के 964 से 419 बस रूट बंद
मंडी मंडल में एचआरटीसी के 964 रूट में से 419 रूट बंद है। इनमें मंडी डिपो के 97, सुंदरनगर 60, सरकाघाट 101, कुल्लू 147 व केलंग के 14 रूट शामिल हैं। 107 बसें जगह जगह फंसी हुई हैं। प्रभावित व दुर्गम क्षेत्रों में राशन पहुंचाया जा रहा है। सड़क मार्ग बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।