Himachal: बारिश-बर्फबारी का रेड अलर्ट, नहीं खुलेंगे कुल्लू के शिक्षण संस्थान, चार NH समेत 241 सड़कें बंद

HARYANATV24: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार सुबह से बर्फबारी और मैदानी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इससे प्रदेश में ठंड में भी इजाफा हुआ है। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 241 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।
इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रोहतांग, लाहौल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत कई इलाकों में बारिश होती रही।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए बारिश और भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए दो मार्च को कुल्लू के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन वार्षिक परीक्षाएं जारी रहेगी।
जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, अटल टनल के साउथ पोर्टल में 20, नोर्थ पोर्टल में 15, सिस्सू के गोंपाथंग में 10 तथा कोकसर में 12, केलांग में 10, सोलंगनाला में 10 और जलोड़ी दर्रा में 15 सेंमी बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के साथ नेशनल हाईवे-305 यातायात के लिए बंद हो गया है। इसके अलावा एनएच 505 ग्रांफू-लोसर, जलोड़ी जोत बड़े वाहनों के लिए बंद है।
चंबा जिले के निचले क्षेत्रों में दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा। जिले के 165 गांवों में ट्रांसफार्मरों में आई खराबी से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बारिश-बर्फबारी किसानों-बागवानों की फसलों गेहूं, मटर, सेब आदि के लिए लाभदायक रहेगी।