CM मनोहर लाल बोले- हरियाणा में जातिगत गणना की ना तो जरूरत है और ना ही मांग
HARYANATV24: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में जातिगत जनगणना की जरूरत नहीं है, न ही कोई मांग है। यहां हम पहले से ही गरीबों को चिन्हित करके उनके हित के लिए कार्य कर रहे हैं।
जातिगत गणना के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में इसकी न तो जरूरत है और न ही कोई मांग है। जातिगत राजनीति कभी भी भाजपा के एजेंडे में नहीं रही है। हम जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दे दिया है कि हरियाणा के लिए एसवाईएल नहर बननी है। अब तो सिर्फ इसका अनुपालन का विषय है।
नहर कैसी बननी है, सब राज्य सरकारें मिलकर करेंगी या फिर केंद्र सरकार अपने हाथ में लेगी। ये निर्णय केंद्र सरकार व पंजाब सरकार को चार महीने के अंदर तय करना है। हरियाणा सरकार को करने के लिए इसमें कुछ खास नहीं है।